चीनी ऐप पर प्रतिबंध डब्ल्यूटीओ के नियमों का उल्लंघन :चीन
चीनी ऐप पर प्रतिबंध डब्ल्यूटीओ के नियमों का उल्लंघन :चीन

चीनी ऐप पर प्रतिबंध डब्ल्यूटीओ के नियमों का उल्लंघन :चीन

नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। चीन ने भारत सरकार द्वारा 59 चीनी मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतिबंध को एक तरफा करार देते हुए इस पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। नई दिल्ली स्थित चीन के दूतावास के प्रवक्ता जी रॉन्ग ने एक बयान में कहा कि चीन सरकार भारत की इस कार्रवाई का विरोध करती है। यह कार्रवाई भेदभाव मूलक है तथा निराधार तर्को पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भारत की यह कार्रवाई विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों का उल्लंघन हो सकती है। यह विश्व व्यापार और ई-वाणिज्य के सामान्य प्रचलन के खिलाफ है। इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता के हित भी प्रभावित होते हैं। प्रवक्ता ने भारत सरकार के इस तर्क को निराधार बताया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के कारणों से यह कदम उठा रहा है। दूतावास के प्रवक्ता के बयान के पहले बीजिंग में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने भी ऐसा ही बयान दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुफल/अनूप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in