wrestler-sushil39s-problems-may-increase-statements-of-arrested-seven-accused
wrestler-sushil39s-problems-may-increase-statements-of-arrested-seven-accused

गिरफ्तार सात आरोपितों के बयान बढ़ा सकती है पहलवान सुशील की मुश्किलें

अश्वनी शर्मा नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। सागर हत्याकांड में पुलिस अभी तक सुशील समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। अधिक्तर गिरफ्तार आरोपित सुशील के बेहद करीबी हैं, लेकिन पुलिस के समक्ष दर्ज किया गया उनका बयान सुशील की मुश्किलें बढ़ा सकता है। इस बयान में उन्होंने बताया है कि किस तरीके से सुशील ने उन्हें स्टेडियम बुलाया और वहां पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में आज सुशील और अन्य आरोपितों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है। आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ हत्या के इस मामले में बुधवार को क्राइम ब्रांच ने रोहिणी जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों को चार दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं सुशील को लेकर गुरुवार को पुलिस टीम भटिंडा चली गई थी। वहां से देर रात सुशील को लेकर पुलिस टीम वापस लौट आई है। कल सुशील पहलवान की पुलिस हिरासत खत्म हो रही है, ऐसे में आज पुलिस इन सभी आरोपितों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। पुलिस का मानना है कि आमने-सामने होने वाली इस पूछताछ में कोई झूठ नहीं बोल पायेगा और पूरी सच्चाई सामने आ जायेगी। यह भी साफ हो जाएगा कि इस वारदात में कौन लोग फरार चल रहे हैं। अभी तक कुल आठ आरोपितों को क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर चुकी है। उनके बयान के समर्थन में पुलिस के पास पहले से मारपीट का वीडियो है। इनकी मदद से क्राइम ब्रांच कोर्ट के समक्ष सुशील का अपराध साबित करने की कोशिश करेगी। विभिन्न गैंग से कनेक्शन की हो रही जांच क्राइम ब्रांच को छानबीन के दौरान पता चला है कि कई बदमाशों और उनके गैंग से सुशील संपर्क में रहा है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इन गैंग से केवल उसका परिचय रहा है या फिर उनके साथ वह किसी प्रकार के अपराध में भी शामिल तो नहीं रहा। पुलिस को पता चला है कि सुशील जेल में बंद नवीन बाली, नीरज बवाना और असोदा गैंग के कई बदमाशों के संपर्क में रहा था। इसके चलते पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उनसे किस प्रकार के संबंध सुशील के हैं। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in