world-class-winter-sports-academy-will-be-established-in-gulmarg-rijiju
world-class-winter-sports-academy-will-be-established-in-gulmarg-rijiju

गुलमर्ग में विश्व स्तरीय शीतकालीन खेल अकादमी की होगी स्थापना : रिजिजू

-'खेलो इंडिया' मिशन के तहत जम्मू-कश्मीर में 100 छोटे खेल केंद्र खोले जाएंगे नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि सरकार गुलमर्ग में एक विश्व स्तरीय शीतकालीन खेल अकादमी और जम्मू-कश्मीर में ‘खेलो इंडिया’ मिशन के तहत 100 छोटे खेल केंद्र स्थापित करने जा रही है। राज्यसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि सरकार इस साल गुलमर्ग में शीतकालीन खेलों के लिए राष्ट्रीय शिविर भी आयोजित करेगी और उसका मंत्रालय इसे निधि देगा। इसी के तहत गुलमर्ग में एक विश्व स्तरीय शीतकालीन खेल अकादमी स्थापित करने का सरकार ने निर्णय लिया है और इसकी स्वीकृति भी दी गई है। खेल मंत्री ने साथ ही बताया कि सरकार फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए कई पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार कश्मीर में कुछ और कार्यक्रम शुरू करने जा रही है, जिसमें गर्मी और पानी के खेल शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न विषयों के साथ श्रीनगर और जम्मू में उत्कृष्टता के दो ‘खेलो इंडिया’ केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। वहीं, 'खेलो इंडिया' के तहत 40 छोटे केंद्र स्थापित करने को भी सरकार ने मंजूरी दी है। रिजिजू ने कहा कि ऐसे 60 और केंद्र जल्द ही खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कुल 100 छोटे खेलो इंडिया केंद्रों को खोलने की घोषणा हुई है, जो एक रिकॉर्ड है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in