will-be-able-to-self-correct-mistakes-in-corona-vaccine-certificate-new-feature-in-kovin
will-be-able-to-self-correct-mistakes-in-corona-vaccine-certificate-new-feature-in-kovin

कोरोना टीका सर्टिफिकेट में गलतियां स्वयं सुधार कर सकेंगे, कोविन में नया फीचर

नई दिल्ली, 09 जून(हि.स.)। कोरोना टीक लगवाने पर जारी सर्टिफिकेट में हुई गलतियों को लोग स्वयं सुधार सकेंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन पोर्टल पर नया फीचर जोड़ दिया है। इस सुविधा के बाद सर्टिफिकेट में नाम, जन्म की तारीख, जेंडर में हुई गलतियों को लोग स्वयं सुधार सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने बताया कि सर्टिफिकेट में कई लोग गलतियों की शिकायत कर रहे थे। खासकर विदेश जाने वाले लोगों के लिए यह सर्टिफिकेट अनिवार्य है। वहां कई लोगों के नाम के स्पेलिंग में गलतियां, जन्म की तारीख व जेंडर की गलतियां सामने आईं। उसे ठीक करने के लिए मंत्रालय ने अब नया फीचर जोड़ दिया है। इससे लोगों को अपने सर्टिफिकेट में गलतियां ठीक करना आसान हो गया है। कोविन या आरोग्य सेतु एप पर नया फीचर जोड़ दिया गया है जिसकी मदद से सर्टिफिकेट में सुधार आसान हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in