पश्चिम बंगाल में बेकाबू है कोरोना की रफ्तार, हालांकि रिकवरी रेट में बढ़ोतरी
पश्चिम बंगाल में बेकाबू है कोरोना की रफ्तार, हालांकि रिकवरी रेट में बढ़ोतरी

पश्चिम बंगाल में बेकाबू है कोरोना की रफ्तार, हालांकि रिकवरी रेट में बढ़ोतरी

कोलकाता, 02 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार भी तेज है। हालांकि रिकवरी रेट बढ़ कर 65.35 से 65.78 फ़ीसदी पर पहुंच गया है। गुरुवार को 649 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटे के दौरान 649 नए लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं जिसकी वजह से पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या बढ़कर 19819 पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 509 लोग एक दिन के अंदर स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जिसकी वजह से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 13037 हो गई है। चिंता की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 699 पर पहुंच गई है। एक्टिव लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। यह बढंकर 6083 पर पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 10405 लोगों के सैंपल जांच किए गए हैं। अब तक कुल 508001 लोगों के नमूने की जांच हुई है जिनमें से महज 3.90 फ़ीसदी लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिम बंगाल में भले ही कोरोनावायरस की चपेट में अधिक लोग आ रहे हैं लेकिन स्वस्थ होने की दर अधिक होने की वजह से जल्दी हालात सामान्य होने की संभावना है। इसके अलावा अधिक संख्या में सैंपल जांच किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से अधिक लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in