पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,496 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 70188 हुई
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,496 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 70188 हुई

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,496 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 70188 हुई

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन सर्वाधिक 2,496 नए मामले आने से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 70,188 हो गयी है। इसके अलावा 46 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,581 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 2,496 नए मामले आने के बाद अभी तक कुल 70,188 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में फिलहाल 20,233 लोगों का उपचार चल रहा है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 68.92 फीसदी है। विभाग ने बताया कि संक्रमण के कारण कोलकाता में एक दिन में 21 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा शुक्रवार को उत्तर 24 परगना में 13, दक्षिण 24 परगना में तीन, हावड़ा, हुगली एवं मुर्शिदाबाद में दो-दो तथा नादिया, मालदा और अलीपुरद्वार जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in