पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2341 नए मामले
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2341 नए मामले

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2341 नए मामले

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई व 2341 नए मामले आए। एक दिन पहले भी 42 मौतें हुई थीं और 2404 नए मामले आए थे। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58 हजार को पार कर गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, संक्रमितों की कुल संख्या 58718 हो गई है जिनमें 19595 एक्टिव केस हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 1372 हो गई है। हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 37751 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2097 मरीजों को छुट्टी दी गई है। एक दिन पहले भी रिकॉर्ड 2125 मरीजों को छुट्टी दी गई थी। रिकवरी रेट बढ़कर 64.29 फीसद हो गया है, जो दो दिन पहले 62.12 फीसद था। वहीं, पिछले 24 घंटे में जो 40 मौतें हुई है, उनमें कोलकाता में सर्वाधिक 17, हावड़ा में नो, उत्तर 24 परगना में 5, दक्षिण 24 परगना में चार, हुगली व दार्जिलिंग में 2- 2 एवं उत्तर दिनाजपुर जिले में एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 16045 नमूनों की जांच हुई है। शनिवार को भी 15628 नमूनों की जांच हुई थी। इसी के साथ राज्य में जांच की संख्या आठ लाख को पार कर गया है और कुल संख्या 805185 हो गई है। लगातार नौवें दिन राज्य में दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं एवं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भी 2404 नए मामले आए थे एवं रिकॉर्ड 42 मौतें हुई थी। 2216 नए मामले आए थे एवं 35 मौतें हुई थी। गुरुवार को रिकॉर्ड 2436 नए मामले आए एवं 34 मौतें हुई थी। बुधवार को 2291 नए मामले आए एवं 39 मौतें हुई थी। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राजधानी कोलकाता से एक बार फिर सर्वाधिक 648 नए मामले आए हैं। एक दिन पहले भी कोलकाता से 727 नए मामले आए थे। कोलकाता में संक्रमितों की कुल संख्या 18201 हो गई है, जिनमें 6166 एक्टिव केस है। कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 686 लोगों की मौत हो चुकी है।इसके बाद उत्तर 24 परगना से 542 (एक दिन पहले 524), हावड़ा से 291, दक्षिण 24 परगना से 133 एवं हुगली से 127 नए मामले आए हैं। उत्तर 24 परगना में संक्रमितों का आंकड़ा 12408 (4702 एक्टिव केस), हावड़ा में 6753 (2011 एक्टिव केस), दक्षिण 24 परगना में 4442 (1469 एक्टिव केस) एवं हुगली में 2877 (952 एक्टिव केस) हो गया है। इसके अलावा दार्जिलिंग से 123, जलपाईगुड़ी से 68, नदिया से 64, बांकुड़ा से 39, पूर्व मेदिनीपुर व दक्षिण दिनाजपुर से 37- 37, मालदा से 36, मुर्शिदाबाद से 27, पश्चिम मेदिनीपुर से 24, उत्तर दिनाजपुर व अलीपुरद्वार से 23- 23, बीरभूम से 19, पश्चिम बर्धमान से 16, कूचबिहार से 12, कलिमपोंग से 5 एवं पुरुलिया जिले से 2 नए मामले आए हैं।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in