walls-of-up-school-will-be-painted-with-stories-slogans
walls-of-up-school-will-be-painted-with-stories-slogans

कहानियों, स्लोगन से रंगी जाएगी यूपी स्कूल की दीवारें

लखनऊ, 29 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों की दीवारों को अब महिला सशक्तिकरण की कहानियों को प्रदर्शित करने वाले नारों और चित्रों से रंगा जाएगा। मिशन शक्ति के तीसरे चरण में राज्य सरकार ने राज्य भर के डिग्री, इंटरमीडिएटऔर प्राइमरी स्कूलों की दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से योजना से संबंधित संदेश देने के निर्देश जारी किए हैं। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक इंटरमीडिएट कॉलेजों की दीवारों पर महिला हेल्पडेस्क के नंबर भी पेंट किए जाएंगे। दीवारों पर सरकार के हेल्पलाइन नंबर भी पेंट किए जाएंगे। शिक्षकों से कहा गया है कि वे छात्राओं को महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता से जुड़ी कहानियां सुनाएं। राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग को विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। लड़कियों में उत्साह का स्तर बढ़ाने के लिए महिला पुलिस अधिकारियों को एनसीसी से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों में आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल में छात्र दीवारों पर वॉल पेंटिंग करेंगे। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in