vrindavan-the-pre-kumbh-vaishnav-meeting-started-the-minister-and-the-mp-performed-the-aarti-with-the-installation-of-religious-flag
vrindavan-the-pre-kumbh-vaishnav-meeting-started-the-minister-and-the-mp-performed-the-aarti-with-the-installation-of-religious-flag

वृंदावन : कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का हुआ आगाज,धर्म ध्वज स्थापित कर संतों संग मंत्री व सांसद ने की आरती

मथुरा, 16 फरवरी (हि.स.)। वृंदावन में 11 साल के बाद मंगलवार को यमुना तट पर हरिद्वार कुंभ से पूर्व वैष्णव बैठक का शुभारंभ हुआ। तीन अनि और उनके अखाड़ों के श्रीमहंतों ने ध्वज पूजन किया और उसके बाद उसे मंत्रोच्चारों के मध्य स्थापित किया। बृज मंडल के इस महापर्व में सांसद हेमामालिनी और यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मौजूद रहे। प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार हम सभी अपने घर को साफ रखते हैं उसी प्रकार सभी ब्रजवासी और श्रद्धालुजन जो यहां आ रहे हैं, वह भी इस बात की चिंता करें। मंगलवार प्रातः तीर्थ नगरी वृंदावन के यमुना तट पर कुंभ पूर्व र्वैष्णव बैठक का शुभारंभ तीन अनि और उनके 18 अखाड़ों के श्रीमहंतों द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया। पंच निर्वाणी अनि अखाड़ा के महंत धर्मदास, पंच दिगंबर अनि अखाड़े के महंत किशन दास, महंत गौरी शंकर दास, महंत राजेंद्र दास एवं महंत लाल शरण दास ने विधिविधान से ध्वज का पूजन किया। उसके बाद धर्म ध्वज को स्थापित किया गया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एवं सांसद हेमामालिनी ने भी धर्म ध्वज का पूजन कर आरती की। इस महापर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में वैष्णव संत एवं महंत उपस्थित रहे। दरअसल हरिद्वार कुंभ से पहले वृंदावन में वैष्णव संतों के जमावड़े की बहुत ही प्राचीन परंपरा है। यहां पर चालीस दिन की बैठक के बाद अनि अखाड़ों के हजारों संत हरिद्वार कुंभ के लिए प्रस्थान करेंगे। इस बैठक के दौरान अखाड़े के संत पवित्र यमुना में शाही स्नान भी करेंगे। वृंदावन कुंभ का आयोजन हो रहा है भव्य और दिव्य : हेमामालिनी सांसद हेमामालिनी ने कहा कि वृंदावन कुंभ का आयोजन बहुत ही भव्य और दिव्य हो रहा है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देशवासियों से इस वैष्णव कुंभ में आमंत्रित किया है। प्रयागराज और वृंदावन कुंभ का आयोजन हमारी सरकार का सौभाग्य : श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री ने बृजभाषा में कहा कि हमारी सरकार को पहले प्रयागराज और अब वृंदावन कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह बांकेबिहारी महाराज और संतों की आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि हम यही बांकेबिहारी और संतों से सही प्रार्थना करते हैं यह आयोजन सफल और सुरक्षित हो। प्रदेश सरकार की इस कुंभ में अच्छी व्यवस्थाएं : हरिशंकर दास नागा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के ब्रज मंडल के अध्यक्ष हरिशंकर दास नागा ने कहा कि वृंदावन कुंभ में वैष्णव संत महंतों के करीब 250 खालसा यानि शिविर लगाए जा रहे हैं। इसमें सभी वैष्णवजन देश ही नहीं विदेशों से भी इस महापर्व का दर्शन और भक्ति का आनन्द लेने के लिए आते हैं। 25 मार्च तक चलने वाले इस कुंभ मेला में प्रदेश सरकार ने अच्छी व्यवस्थाएं की है। इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in