Vrindavan: The followers celebrated the birthday of Sadhvi Ritambhara as Vatsalya Day, wishing for longevity
Vrindavan: The followers celebrated the birthday of Sadhvi Ritambhara as Vatsalya Day, wishing for longevity

वृंदावन : अनुयायियों ने साध्वी ऋतम्भरा का जन्मदिन वात्सल्य दिवस के रूप में मनाया, दीर्घायु की कामना की

मथुरा, 01 जनवरी (हि.स.)। दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा का जन्म दिवस शुक्रवार को वात्सल्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे उनके अनुयायियों ने उनका आशीर्वाद लेते हुए प्रभु से दीर्घायु की कामना की। वृंदावन मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम में शुक्रवार आयोजित कार्यक्रम में शिष्य और भक्तों ने दीदी मां ऋतम्भरा को पुष्प माला और शॉल आदि भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी। भक्तों ने उनकी दीर्घायु की कामना की और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ उपस्थितजनों ने दीदी मां के दिव्य प्रवचनों को सुना। शुक्रवार शाम साध्वी सत्यप्रिया ने बताया कि आज परम पूज्य दीदी मां वात्सल्य मूर्ति साध्वी ऋतंभरा का पूरा वात्सल्य परिवार ही नहीं, भारत और विदेश में रहने वाले सभी भाई-बंधु दीदी मां का अवतरण दिवस मना रहे हैं। दीदी मां के अवतरण दिवस को वात्सल्य ग्राम में हर वर्ष वात्सल्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। शुक्रवार को दीदी मां के द्वारा संचालित गुरुकुलम के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। एक जनवरी 2021 को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीदी मां साध्वी ऋतंभरा का अवतरण दिवस वात्सल्य दिवस के रूप में मनाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in