voting-underway-for-dadra-and-nagar-haveli-lok-sabha-seat
voting-underway-for-dadra-and-nagar-haveli-lok-sabha-seat

दादर एवं नगर हवेली लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी

गांधीनगर, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। दादर एवं नगर हवेली लोकसभा सीट के लिए शनिवार को मतदान जारी है। इस साल फरवरी में निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय सांसद मोहन देलकर के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। अभी वहां 333 बूथों पर मतदान जारी है। शिवसेना ने दिवंगत सांसद की पत्नी कलावती डेलकर को मैदान में उतारा गया है, जबकि भाजपा ने महेश गावित को टिकट दिया है, जो जिला पंचायत पार्षद के रूप में सेवा करने के बाद अपना पहला बड़ा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने अपनी तरफ से महेश ढोडी को मैदान में उतारा है। निर्वाचन क्षेत्र में 1.22 लाख महिला मतदाताओं सहित 2.58 लाख पात्र मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने करीब 1500 लोगों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं। वोटों की गिनती 2 नवंबर को होगी। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in