Vis Election: ECI's three-day Assam tour from January 18
Vis Election: ECI's three-day Assam tour from January 18

विस चुनावः ईसीआई का तीन दिवसीय असम दौरा 18 जनवरी से

गुवाहाटी, 17 जनवरी (हि.स.)। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आगामी 18 जनवरी से असम का दौरा करेगा। गुवाहाटी में तीन दिनों की यात्रा के दौरान सीईसी राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे; मुख्य निर्वाचन अधिकारी और असम के पुलिस नोडल अधिकारी; राजनीतिक दलों के नेता; चुनाव संबंधी केंद्रीय और राज्य नियामक प्राधिकरणों से भी चर्चा होगी। सीईसी सुनील अरोड़ा राज्य के जिला चुनाव अधिकारियों और एसपी के साथ भी बातचीत करेंगे। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, ईसीआई के महानिदेशक धर्मेंद्र शर्मा, डीईसी चंद्र भूषण कुमार, पीआईबी के एडीजी और प्रवक्ता शेयफाइल बी शरन, वरिष्ठ प्रधान सचिव नरेंद्र एन बुटोलिया, व्यय निदेशक पंकज श्रीवास्तव और ईवीएम सलाहकार विपिन कटारा शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है। चुनावों की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त अपनी टीम के साथ असम पहुंच रहे हैं। राजनीतिक पार्टियां भी अपनी तैयारियों को धार देने में जुट गयी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in