violence-unabated-in-bengal-minister-of-state-for-external-affairs-v-muralidharan-also-attacked
violence-unabated-in-bengal-minister-of-state-for-external-affairs-v-muralidharan-also-attacked

बंगाल में हिंसा बेलगाम, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरण पर भी हमला

कोलकाता, 06 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बेलगाम हिंसा जारी है। अब बंगाल में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन पर भी हमला हुआ है। हमले में मंत्री के वाहन को काफी क्षति पहुंचा और वे बाल-बाल बच गए। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि राज्य में जो भी हिंसा करेगा ,उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। गुरुवार को जब प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा के साथ वी मुरलीधरण पश्चिम मेदिनीपुर पहुंचे, तब एक इलाके में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की। चौंकाने वाली बात यह है कि केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में पुलिस की पायलट कार थी। बावजूद इसके सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़े, ईंट पत्थर बरसाए और लाठी डंडे से लगातार वार किया। जैसे तैसे ड्राइवर ने जिधर रास्ता मिला, उधर गाड़ी भगाकर केंद्रीय मंत्री की जान बचाई। इसका जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठे हुए हैं और पीछे से हमलावर लगातार लाठी-डंडे से हमले कर रहे हैं। उनकी गाड़ी के कांच तोड़े जा रहे हैं। उस पर ईंट पत्थर बरस रहे हैं और पीछे से पुलिस की पायलट कार आगे निकलने के लिए हॉर्न दे रही है लेकिन ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए पुलिस की पायलट कार को साइड नहीं दिया, जिसके कारण हमलावर पुलिस की कार पर हमला नहीं कर पा रहे थे और केंद्रीय मंत्री की जान बची। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in