villagers-of-singhu-border-unhappy-with-violence-in-tractor-parade-took-to-the-road-against-farmers
villagers-of-singhu-border-unhappy-with-violence-in-tractor-parade-took-to-the-road-against-farmers

ट्रैक्टर परेड में हिंसा से सिंघु बॉर्डर के ग्रामीण नाखुश, किसानों के खिलाफ सड़क पर उतरे

- सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और यूपी से दिल्ली की ओर आने वाला मार्ग बंद नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। सिंघु बॉर्डर टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार को भी किसानों का आंदोलन जारी है। हालांकि सिंघु बॉर्डर पर आस पास के ग्रामीण इकट्ठा होकर किसानों के सामने आ गए और बॉर्डर को खाली करने के लिए नारेबाजी भी की। इन तीनों बॉर्डर किसान आंदोलन के चलते अभी भी यातायात बुरी तरह से प्रभावित है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लगातार सोशल मीडिया के द्वारा अपडेट कर रही है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सिंघु, औचंदी, मंगेश, सबोली, प्याऊ मनियारी बॉर्डर यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हैं जबकि लामपुर, सफियाबाद, सिंघु स्कूल और पल्ला टोल टैक्स बॉर्डर खुले हुए हैं। एनएच 44 पर डीएसआईडीसी नरेला के निकट भी ट्रैफिट डायवर्ट किया गया है। दिल्ली पुलिस ने इसके साथ ही लोगों को बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएन-44 से यात्रा न करने की सलाह दी है। गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी से दिल्ली की ओर आने वाला मार्ग बंद है, लेकिन दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले रास्ते को खोल दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि यूपी से दिल्ली आने वाले लोग आनंद विहार, डीएनडी या फिर अप्सरा भोपुरा व लोनी के रास्तों को अपनाएं। सिंघु बॉर्डर बंद होने के कारण पुलिस ने सलाह दी है कि वाहन चालक लामपुर, सफियाबाद, प्याऊ मनियारी, सिंधु स्कूल, पल्ला टोल टैक्स बॉर्डर आदि मार्गों का इस्तेमाल करें। कालिंदी कुंज से नोएडा की ओर जाने वाले रास्ते को भी खोल दिया गया है। 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी 29 जनवरी को गणतंत्र दिवस बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के चलते राष्ट्रपति भवन और संसद भवन, इंडिया गेट के आसपास के मार्ग प्रभावित रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन और संसद भवन के आसपास के मार्गों से आने से बचें, क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। इस बार रिट्रीट सेरेमनी में दर्शकों की संख्या को भी कोरोना महामारी को देखते हुए सीमित किया गया है लेकिन सुरक्षा के बंदोबस्त पूरी तरह चाक-चौबंद होंगे और कड़ी सुरक्षा के बाद ही रिट्रीट सेरेमनी के लिए आयोजित स्थल पर पहुंच सकेंगे। रिट्रीट सेरेमनी में कोई भी व्यक्ति बिना निमंत्रण पत्र के नहीं पहुंच सकेगा। पुलिस ने बच्चों और बुजुर्गों को भी रिट्रीट सेरेमनी में आने से मना किया है। हिन्दुस्थान समाचार /अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in