दो दिनों तक फरीदाबाद में रहा विकास दुबे, फेल रहा पुलिस का खुफिया तंत्र
दो दिनों तक फरीदाबाद में रहा विकास दुबे, फेल रहा पुलिस का खुफिया तंत्र

दो दिनों तक फरीदाबाद में रहा विकास दुबे, फेल रहा पुलिस का खुफिया तंत्र

फरीदाबाद, 08 जुलाई (हि.स.)। उत्तरप्रदेश के कुख्यात अपराधी विकास दुबे दो दिनों तक ग्रेटर फरीदाबाद की न्यू इंदिरा कालोनी के एक मकान में दो दिनों तक छिपा रहा है और किसी का कोई भनक तक नहीं लगी। इस बात से फरीदाबाद पुलिस के साथ-साथ खुफिया तंत्र की भी कमजोर कड़ी पूरी तरह से खुल गई है। अगर समय रहते फरीदाबाद पुलिस चौकन्नी हो जाती तो उत्तरप्रदेश का इतना बड़ा हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करके पुलिस पूरे देश में खूब वाहवाही तो लूटती ही साथ ही साथ एक मजबूत उदाहरण भी प्रस्तुत करती परंतु ऐसा नहीं हुआ। विकास दुबे और उसके साथी कार्तिकेय उर्फ प्रभात के यहां छिपने के मामले में फरीदाबाद पुलिस का खुफिया तंत्र बुरी तरह विफल साबित हुआ। इतना चर्चित अपराधी दो दिन तक जिले में मौजूद रहा। इस दौरान वह ग्रेटर फरीदाबाद के हरी नगर से बडख़ल मोड़ स्थित श्रीसासाराम होटल तक मोटरसाइकिल से गया और आया भी। मगर पुलिस को भनक नहीं लग पाई। जब पुलिस को भनक लगी तब तक वह चकमा देकर ओझल हो चुका था। पुलिस को उसके एक साथी प्रभात की गिरफ्तारी से ही संतोष करना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे और उसका साथी कार्तिकेय उर्फ प्रभात 6 जुलाई की तडक़े बस से फरीदाबाद पहुंचे थे। हरि नगर में विकास दुबे का रिश्तेदार अंकुर रहता है। 6 जुलाई को वे दिनभर अंकुर के घर पर रहे। रात को उन्होंने किसी होटल में ठहराने की मांग की। अंकुर ने अपने व पिता श्रवण के पहचान पत्रों पर दोनों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडख़ल मोड़ स्थित होटल में कमरा बुक करा दिया। इसके बाद दोनों अंकुर की मोटर साइकिल से होटल पहुंचे, रात में वहीं रूके। सात जुलाई मंगलवार को दोपहर 12 बजे उन्होंने होटल से चेकआउट किया। इसके बाद दोनों मोटर साइकिल पर ही वापस हरी नगर अंकुर के घर पहुंचे। शाम करीब 3 बजे पुलिस को विकास के हरी नगर में मौजूदगी की सूचना मिली और पुलिस सक्रिय हुई। उससे पहले ही विकास दुबे हरी नगर से अकेला ही पैदल निकल गया। पुलिस ने हरी नगर में छापेमारी कर प्रभात, अंकुर व अंकुर के पिता श्रवण को गिरफ्तार किया। यहां छापेमारी के बाद पुलिस टीम बडख़ल मोड़ स्थित उस होटल में पहुंची, जहां विकास और उसका साथी ठहरे हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/वेदपाल/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in