विजयवर्गीय ने गृह मंत्री मिश्रा से बात की, कहा- बहनें रक्षाबंधन अच्छे से बना सकें, इसलिए इस रविवार को लॉकडाउन ना हो, आश्वासन मिला
विजयवर्गीय ने गृह मंत्री मिश्रा से बात की, कहा- बहनें रक्षाबंधन अच्छे से बना सकें, इसलिए इस रविवार को लॉकडाउन ना हो, आश्वासन मिला

विजयवर्गीय ने गृह मंत्री मिश्रा से बात की, कहा- बहनें रक्षाबंधन अच्छे से बना सकें, इसलिए इस रविवार को लॉकडाउन ना हो, आश्वासन मिला

इंदौर में प्रशासन द्वारा त्योहारों को देखते हुए पांच दिन के लिए बाजार अनलॉक किया गया है। अब रविवार को भी बाजार खोलने की मांग पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से बात की है। विजयर्गीय ने कहा कि रक्षाबंधन के एक दिन पहले रविवार है। हमारी बहनें रक्षाबंधन की खरीदारी एक दिन पहले ही करती हैं। रक्षाबंधन अच्छे से मन सके, इसलिए इस बार लॉकडाउन रविवार को समाप्त हो, उसकी जगह भले ही राखी के बाद कोई दिन लॉकडाउन कर दिया जाए। गृह मंत्री ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार किया है। उन्हाेंने कहा है कि मुख्यमंत्री से बात करके इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि जवाब सकारात्मक आएगा। विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री से भी इस बारे में चर्चा करने की बात कही। हमारी पीढ़ी के लिए गर्व की बात, हम मंदिर बनते प्रत्यक्ष देख रहे राम जन्मभूमि शिलान्यास को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि साढ़े 500 साल बाद फिर से उस जगह पर राम मंदिर बन रहा है, जहां पहले मंदिर हुआ करता था। हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हम मंदिर निर्माण के प्रत्यक्षदर्शी बनने जा रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि राम जन्मभूमि विवाद को लेकर तुलसीदास महाराज बहुत दुखी थे, उन्होंने किसी जगह इस बात का उल्लेख भी किया है। कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय के बाद अब मंदिर निर्माण होने जा रहा है, जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री और बहुत सारे साधु-संत रखने जा रहे हैं। हम सब उस दिन दीवाली मनाएं, हमारे लिए गर्व की यह बात है। ठीक 12 बजते ही लोग पटाखे छोड़ें, रात में में दीप जलाएं। लगना चाहिए कि 5 अगस्त हमारे देश के लिए बहुत खास है। नेता संक्रमित होता है तो लोगों में भय फैलता है नेताओं के कोरोना संक्रमित होने पर विजयवर्गीय ने कहा कि महामहिम राज्यपाल की अंतिम यात्रा में अतिआवश्यक था। उसी विमान में मंत्री अरविंद भदौरिया पॉजिटिव थे, इसलिए उसमें मौजूद हमारे सभी नेता संक्रमित हो गए। यह एक उदाहरण है, इसलिए सावधानी की जरूरत है। जनप्रतिनिधियों को समझाइश देते हुए कहा कि नेताओं को लोग आदर्श मानते हैं, यदि नेता संक्रमित होता है तो लोगों में भय फैलता है। इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है। वहीं, शहर को अनलॉक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी अभी फुर्सत में हैं। इसलिए प्रवृत्ति अनुसार वे कहीं पर भी जाकर रुमाल रख रहे हैं। श्रेय ले रहे हैं कि बाजार उनके द्वारा खुलवाया जा रहा है-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in