vij-met-defense-minister-proposal-to-fly-normal-ships-from-airforce-station-in-ambala
vij-met-defense-minister-proposal-to-fly-normal-ships-from-airforce-station-in-ambala

रक्षा मंत्री से मिले विज, अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन से ही सामान्य जहाजों को उड़ाने का प्रस्ताव

भाजपा अध्यक्ष नड्डा से भी मिले, संगठन पर हुई चर्चा चंडीगढ़, 23 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद विज ने कहा कि रक्षा मंत्री से उड़ान 3 के तहत अम्बाला छावनी में नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया है। उन्होंने बताया कि अम्बाला में एयरफोर्स स्टेशन की स्ट्रिप पर ही सिविल एविएशन के जहाज उड़ाने की अनुमति मिली थी। इसके लिए एयरफोर्स स्टेशन के साथ नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट बनाने के लिए डिफेंस की जमीन की आवश्यकता होगी। इस मामले में उन्होंने रक्षा मंत्रालय द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधिकारियों की टीम बनाकर मौके का मुआयना कराने की अपील की ताकि इसका हल निकाला जा सके। उन्होंने बताया कि अंबाला को एयरलाइन अलॉट हो चुकी है और अंबाला से लखनऊ और श्रीनगर तक की फ्लाइट मंजूर भी हो चुकी है। विज ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात की और उनके साथ कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा भी हुई। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in