vice-president-venkaiah-installed-corona-vaccine-in-chennai
vice-president-venkaiah-installed-corona-vaccine-in-chennai

उप राष्ट्रपति वेंकैया ने चेन्नई में लगवाई कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली, 1 मार्च (हि.स.)। देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को चेन्नई में कोरोना वैक्सीन लगवाई। उप राष्ट्रपति नायडू ने ट्विटर पर अपने टीकाकरण की तस्वीरें साझा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज मैंने चेन्नई के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली। अगली खुराक 28 दिन बाद लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के इस चरण के पात्र सभी नागरिकों से अपील करता हूं- कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान में आगे बढ़कर शामिल हों और टीका लगवाएं। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in