vice-president-salutes-the-martyrs-of-jallianwala-bagh
vice-president-salutes-the-martyrs-of-jallianwala-bagh

उपराष्ट्रपति ने जलियांवाला बाग के शहीदों को किया नमन

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा। उपराष्ट्रपति वेंकैया ने ट्वीट कर कहा, “आज जलियांवाला बाग नृशंस हत्याकांड में वीरगति प्राप्त करने वाले असहाय निर्दोष नागरिकों की पावन स्मृति को सादर नमन करता हूं। इस अमानवीय हत्याकांड ने औपनिवेशिक शासन के दमनकारी चरित्र के विरुद्ध जनता में आक्रोश भर दिया। राष्ट्र इस अमर बलिदान को सदैव कृतज्ञतापूर्वक याद रखेगा।” उल्लेखनीय है कि जलियांवाला बाग नरसंहार की आज 102वीं बरसी है। आज ही के दिन 13 अप्रैल 1919 को ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर के नेतृत्व में ब्रिटिश हथियारबंद पुलिस वालों ने महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों निहत्थे, निदोर्ष भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां वर्षा कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। उनका दोष केवल इतना था कि वह ब्रिटिश सरकार के दमनकारी रौलट अधिनियम के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से एक सभा कर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in