vhp-will-help-all-the-families-of-rinku-sharma-surendra-jain
vhp-will-help-all-the-families-of-rinku-sharma-surendra-jain

रिंकू शर्मा के परिजनों को हर संभव मदद करेगी विहिप : सुरेंद्र जैन

- विहिप नेताओं ने घर जाकर परिजनों से की मुलाकात नई दिल्ली, 12 फरवरी (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दिवंगत रिंकू शर्मा के परिजनों से उनके मंगोलपुरी स्थित आवास पर मिला। विहिप नेताओं ने परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि परिजनों को आश्वस्त किया है कि रिंकू शर्मा के जाने से परिवार के भरण-पोषण और बच्चों की शिक्षा में हम कोई कमी नहीं आने देंगे। परिजनों को हर प्रकार की संभव सहायता मुहैया कराएंगे।प्रतिनिधिमंडल में डॉ. जैन के अलावा विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहनसिंह सोलंकी, दिल्ली के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल थे। उल्लेखनीय है कि रिंकू शर्मा, श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में सक्रिय थे। एक समुदाय विशेष के युवकों के हमले में बुधवार देर रात को वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया था। डॉ. जैन ने कहा कि मामले के सभी दोषियों एवं षड्यंत्रकारियों की तुरंत गिरफ़्तारी, परिवार को समुचित सुरक्षा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई, सम्मानजनक मुआवजा तथा इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। विहिप नेता डॉ. जैन ने कहा कि पिछले कुछ समय से मुस्लिम समाज में आक्रामकता बढ़ रही है। बात-बात पर हमले भी बढ़ रहे हैं। जेहादी खुलेआम हिंदुओं की मॉब लिन्चिंग (उन्मादी भीड़ की हिंसा) कर रहे हैं फिर भी पुलिस-प्रशासन एवं देश की सेक्युलर बिरादरी मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस यदि समय पर कार्रवाई करती तो रिंकू शर्मा आज अपने परिजनों के बीच होता। हत्यारों को बचाने का कोई प्रयास हम सफल नहीं होने देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in