very-important-cases-will-be-heard-in-delhi-high-court-and-lower-courts-by-video-conference-till-may-15
very-important-cases-will-be-heard-in-delhi-high-court-and-lower-courts-by-video-conference-till-may-15

दिल्ली हाईकोर्ट और निचली अदालतों में 15 मई तक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होगी अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली हाईकोर्ट और दिल्ली की निचली अदालतों में फिलहाल 15 मई तक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ही केवल अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई जारी रहेगी। आज हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार मनोज जैन के हस्ताक्षर से जारी नोटिस के जरिए इसकी सूचना दी गई। हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट और निचली अदालतों में इस दौरान लिस्टेड सभी मामलों की सुनवाई टालने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट में 26 अप्रैल को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 9 जुलाई को, 27 अप्रैल को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 12 जुलाई को, 28 अप्रैल को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 13 जुलाई को, 29 अप्रैल को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 14 जुलाई को, 30 अप्रैल को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 15 जुलाई को, 1 मई को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 3 जुलाई को, 3 मई को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 16 जुलाई को, 4 मई को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 19 जुलाई को, 5 मई को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 20 जुलाई को, 6 मई को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 22 जुलाई को, 7 मई को डिस्ट्रिक्ट मामलों की सुनवाई 23 जुलाई को, 10 मई को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 26 जुलाई को, 11 मई को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 27 जुलाई को, 12 मई को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 28 जुलाई को, 13 मई को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 29 जुलाई को और 15 मई को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 31 जुलाई को करने का आदेश दिया। कोरोना के मामले जब कम हुए थे तो हाईकोर्ट और निचली अदालतों में पिछले 15 मार्च से फिजिकल सुनवाई शुरू हो गई थी, लेकिन अप्रैल के पहले सप्ताह में संक्रमण में काफी बढ़ोतरी देखी गई जिसके बाद हाईकोर्ट और निचली अदालतों में पिछले 9 अप्रैल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई का आदेश दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in