आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक वेणुगोपाल पंचतत्व में विलीन
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक वेणुगोपाल पंचतत्व में विलीन

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक वेणुगोपाल पंचतत्व में विलीन

पवन कुमार अरविंद नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आर. वेणुगोपाल का गुरुवार को केरल के एर्नाकुलम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। संघ के प्रचारक एवं बीएमएस दिल्ली के प्रभारी बृजेश कुमार ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि 96 वर्षीय वेणुगोपाल का बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 12 बजे कोच्चि (केरल) स्थित संघ के प्रांत कार्यालय पर निधन हो गया था। केरल के निलम्बूर राज परिवार से ताल्लुक रखने वाले वेणुगोपाल की वर्ष 1942 में कोझीकोड़ में संघ की शाखा शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। वह राज्य के कई जिलों में संघ के जिला प्रचारक भी रहे। संघ के वरिष्ठ प्रचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी के साथ उन्होंने वर्ष 1955 में बीएमएस की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह बीएमएस के प्रदेश संगठन मंत्री और राष्ट्रीय संगठन मंत्री भी रहे। वे केरल के पल्लकड़ स्थित विक्टोरिया कॉलेज से इंटरमीडिएट तक पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्चशिक्षा के लिए बनारस आ गए थे। उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से अपनी उच्चशिक्षा की पढ़ाई पूरी की। वेणुगोपाल संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे दत्तोपंत ठेंगड़ी के सहपाठी थे। वेणुगोपाल के निधन पर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई नेताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुंडा ने ट्विटर पर लिखा कि आरएसएस के प्रचारक, बीएमएस के पूर्व कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और केसरी के संपादक आर. वेणुगोपाल को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने अपना सारा जीवन राष्ट्र और मानवता को समर्पित किया। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने ट्विटर पर अपनी शोक संवेदना में लिखा कि वरिष्ठ प्रचारक तथा भारतीय मजदूर संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, आर. वेणुगोपाल के देहावसान की ख़बर से मन व्यथित है। उनका पूरा जीवन भारत की सांस्कृतिक जागरुकता और मज़दूरों की आवाज़ बुलंद करने के लिए समर्पित रहा। पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने ट्विटर पर लिखा कि आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक, भारतीय मजदूर संघ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और केसरी के संपादक आर. वेणुगोपाल के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in