वेणुगोपाल अटॉर्नी जनरल और तुषार मेहता सॉलिसीटर जनरल दोबारा बने
वेणुगोपाल अटॉर्नी जनरल और तुषार मेहता सॉलिसीटर जनरल दोबारा बने

वेणुगोपाल अटॉर्नी जनरल और तुषार मेहता सॉलिसीटर जनरल दोबारा बने

नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार ने भारत के महान्यायवादी अटॉर्नी जनरल वरिष्ठ अधिवक्ता केके वेणुगोपाल का कार्यकाल अगले 1 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया है। इसी तरह सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता का कार्यकाल अगले 3 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार सॉलिसिटर जनरल की नियुक्ति 1 जुलाई से 3 वर्ष अथवा अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट 5 अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल की भी अगले 3 वर्ष के लिए पुन: नियुक्ति की है यह हैं विक्रमजीत बनर्जी, अमन लेखी, माधुरी गोड़ारिया दीवान, के. एम नटराज और संजय जैन। इसके अलावा 6 अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं की भी सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में अगले 3 वर्ष के लिए नियुक्ति की गई है। इनके नाम है बलवीर सिंह, सूर्य प्रकाश, वी राजू, रुपिंदर सिंह सूरी, एंन वेंकटरमन, जयंत के सूद और ऐश्वर्या भाटी। सरकार की ओर से देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में सॉलिसीटर जनरल के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in