भीमा -कोरेगाव हिंसा मामले का आरोपित वरवरा राव जे.जे.अस्पताल में भर्ती
भीमा -कोरेगाव हिंसा मामले का आरोपित वरवरा राव जे.जे.अस्पताल में भर्ती

भीमा -कोरेगाव हिंसा मामले का आरोपित वरवरा राव जे.जे.अस्पताल में भर्ती

मुंबई, 14 जुलाई (हि.स.)। पुणे जिले में भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपित वरवरा राव की तबियत खराब होने पर तलोजा जेल से जे.जे.अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वरवरा राव ने शनिवार को घर फोन कर तबियत बिगडऩे की जानकारी दी थी। इसके बाद रविवार को वरवरा राव के परिवार वालों ने जेल प्रशासन से वरवरा राव का इलाज करवाने की मांग की। हालांकि जेल प्रशासन ने रविवार को इस बाबत कोई निर्णय नहीं लिया। सोमवार देर रात वरवरा राव की तबियत तलोजा जेल में बिगड़ गई रात में राव को जे.जे. अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी, 2018 को भीमा -कोरेगांव में विजय जुलूस के दौरान जातीय हिंसा हुई थी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था। इससे ठीक एक दिन पहले पुणे में एलगार परिषद का आयोजन किया गया था। पुणे पुलिस ने इसी मामले में वरवरा राव को गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in