van-mahotsav-in-delhi-from-26-june-to-11-july
van-mahotsav-in-delhi-from-26-june-to-11-july

दिल्ली में 26 जून से 11 जुलाई तक वन महोत्सव

नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार 26 जून से 11 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन करेगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मेगा वृक्षारोपण अभियान में दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्री, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष, सभी विधायक, गैर सरकारी संगठन और आरडब्ल्यूए भाग लेंगे। 27 जून को सभी 70 विधानसभाओं में विधायक 28 जून को उपमुख्यमंत्री 30 जून को स्वास्थ्य मंत्री 02 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष 05 जुलाई को परिवहन मंत्री 7 जुलाई को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री और 9 जुलाई को समाज कल्याण मंत्री पौधारोपण करेंगे। दिल्ली सरकार ने इस साल पूरी दिल्ली में 33 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। कोई भी व्यक्ति दिल्ली सरकार की 14 नर्सरी से मुफ्त पौधे ले सकता है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि इस मेगा प्लांटेशन ड्राइव में दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्री दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विधायक गैर सरकारी संगठन और आरडब्ल्यूए आदि शामिल होंगे। साथ ही दिल्ली के लोगों को भी इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस पूरे साल में वृक्षारोपण अभियान के तहत 33 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली सरकार ने औषधीय पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है। दिल्ली सरकार की पूरी दिल्ली में 14 नर्सरी हैं। दिल्ली का कोई भी व्यक्ति दिल्ली सरकार की नर्सरी में जा सकता है और मुफ्त में औषधीय पौधे प्राप्त कर सकता है। दिल्ली सरकार की नर्सरी में जो औषधीय पौधे उपलब्ध हैं, उसमें आंवला, अमरूद, अर्जुन, जामुन, नीम, तुलसी, गिलोय, एलोवेरा, कड़ी पत्ता इत्यादि शामिल हैं। इस वन महोत्सव अभियान की शुरूआत 26 जून को यमुना बैंक के किनारे गढ़ी मांडू से की जाएगी। पौधारोपण के इस वृहद अभियान की शुरूआत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय करेंगे। 28 जून को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यमुना बैंक के किनारे एनएच 24 पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास पौधारोपण करेंगे। 30 जून को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पूंठ कलां नर्सरी नांगलोई में वृक्षारोपण की अगुआई करेंगे। दो जुलाई को दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल गढ़ी मांडू में इसकी अगुआई करेंगे। पांच जुलाई को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत रजोकरी में वृक्षारोपण की अगुआई करेंगे। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in