दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पीएम बॉक्स में बैठेगा वडोदरा का होनहार निसर्ग

vadodara39s-promising-nature-will-sit-in-pm-box-during-republic-day-parade-in-delhi
vadodara39s-promising-nature-will-sit-in-pm-box-during-republic-day-parade-in-delhi

वडोदरा / अहमदाबाद, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर होने वाली परेड में वड़ोदरा का एक युवक निसर्ग शाह भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पीएम बॉक्स में बैठेगा। निसर्ग आईआईटी हैदराबाद में कंप्यूटर विज्ञान के छठे सेमेस्टर में पढ़ रहा है। दरअसल, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली परेड के दौरान पीएम बॉक्स में बैठने के लिए देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययनरत 50 उत्कृष्ट छात्रों का चयन किया है। इनमें 22 वर्षीय निसर्ग शाह को भी चयन किया गया है। निसर्ग वड़ोदरा के कारेलीबाग में रहते हैं और वर्तमान में आईआईटी हैदराबाद में कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं। इस संबंध में निसर्ग के पिता ने बताया कि निसर्ग के परेड के दौरान पीएम बॉक्स में बैठने के लिए चुना जाना हम सब के लिए गर्व का विषय है। निसर्ग ने बताया कि पीएम बॉक्स में बैठकर गणतंत्र दिवस की परेड देखने का अवसर मिलने की सूचना उसे पत्र से मिली। निसर्ग ने वड़ोदरा के सरदार विनय स्कूल में प्रारंभिक पढ़ाई की। उसने 10वीं कक्षा में 96 प्रतिशत और 12वीं विज्ञान में 97 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण किया था। जेईई की परीक्षा पास करने के बाद उसने आईआईटी हैदराबाद में कंप्यूटर विज्ञान में प्रवेश लिया और अब निसर्ग वहां छठे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है। पांचों सेमेस्टर में प्रथम आने पर आईआईटी ने उसका नाम दिल्ली की परेड में शामिल होने के लिए प्रस्तावित किया था। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in