vaccine-aid-to-caribbean-countries-antigua-barbuda-pm-thanks
vaccine-aid-to-caribbean-countries-antigua-barbuda-pm-thanks

कैरेबियन देशों को वैक्सीन सहायता, एंटीगुआ-बारबुडा के पीएम ने दिया धन्यवाद

नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स)। भारत से भेजे गए ऑक्सफोर्ड एस्ट्रा ज़ेनका वैक्सीन की 1 लाख 75 हजार खुराक की खेप सोमवार को एंटीगुआ और बारबुडा पहुंच गई। पूर्वी कैरेबियाई देशों के संगठन (ओईसीएस) के माध्यम से यह खेप सोमवार को वीसी बर्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट सेंट जॉन्स पहुंची। एंटीगुआ में पहुंची यह खेप पांच अन्य कैरिबियाई देशों में वितरित होगी। इनमें एंटीगुआ-बारबुडा, सेंट किट्स-नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट-ग्रेनेडाइंस और सूरीनाम शामिल है। एंटीगुआ और बारबुडा को 40 हजार ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका टीके मिलेंगे। एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा है कि निस्वार्थ भाव और उदारता दिखाते हुए ऑक्सफोर्ड एस्ट्राज़ेनका की 5 लाख खुराक देने के लिए वह उनका धन्यवाद देते हैं। विदेश मंत्री ने इस संबंध में एक ट्वीट कर कहा कि भारत ने कैरेबियन देशों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पूरी की है। मेड इन इंडिया टीका एंटीगुआ पहुंच गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in