vaccination-of-4827-people-in-uttarakhand-on-thursday-82-sample-positives-of-corona
vaccination-of-4827-people-in-uttarakhand-on-thursday-82-sample-positives-of-corona

उत्तराखंड में गुरुवार को 4,827 लोगों का टीकाकरण, कोरोना के 82 सैम्पल पॉजिटिव

- राज्य में अबतक कुल 19,517 हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया गया - संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 95,908, एक्टिव केस घटकर 1338 हुए - राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 95.51 प्रतिशत हुई देहरादून, 28 जनवरी (हि.स.)। देशव्यापी कोविड 19 टीकाकरण के क्रम में उत्तराखंड में गुरुवार को कुल 68 अस्पतालों में 4,827 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाए गए। इसके साथ ही राज्य में अबतक 19,517 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। उधर, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 82 सैम्पल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई और 3 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 178 मरीज स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। राज्य में कोरोना मरीजों का स्वस्थ होने का औसत बढ़कर 95.51 प्रतिशत हो गया है, यानी अब तक कुल 91,597 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम ने गुरुवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि कोविड 19 टीकाकरण के क्रम में आज अल्मोड़ा में 155, बागेश्वर में 134, चमोली में 267, चंपावत में 177, देहरादून में 905, हरिद्वार में 454, नैनीताल में 444, पौड़ी में 772, पिथौरागढ़ में 171, रुद्रप्रयाग में 141, टिहरी में 380, ऊधम सिंह नगर में 550 और उत्तरकाशी में 277 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस तरह राज्य में अबतक कुल 19,517 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उधर, आज राज्य के बागेश्वर और चमोली जिले में एक-एक, देहरादून में 44, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 11, पौड़ी में 3 और ऊधम सिंह नगर में 5 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 95,908 हो गई। इस दौरान देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल और दून मेडिकल कॉलेज में एक-एक और हल्द्वानी के डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में एक मरीज की मौत हो गई। इस तरह राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 1,642 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1,331 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं। इस बीच राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 178 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इनमें अल्मोड़ा जिले के 3, बागेश्वर के 2, देहरादून के 78, हरिद्वार के 27, नैनीताल के 28, पिथौरागढ़ के 3, ऊधम सिंह नगर के 11 और उत्तरकाशी के 26 मरीज हैं। राज्य में फिलहाल 1,338 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 125, बागेश्वर में 125, चमोली में 19, चंपावत में 9, देहरादून में 272, हरिद्वार में 179, नैनीताल में 253, पौड़ी में 53, पिथौरागढ़ में 70, रुद्रप्रयाग में 26, टिहरी में 65, ऊधम सिंह नगर में 107 और उत्तरकाशी में 35 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में आज 9,040 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 8,666 सैम्पल आज जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अबतक कुल 20,08,300 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 9,482 सैम्पल जांच प्रक्रिया में हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in