vaccination-age-limit-to-be-25-sonia-gandhi
vaccination-age-limit-to-be-25-sonia-gandhi

टीकाकरण की उम्रसीमा 25 की जाए : सोनिया गांधी

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना संक्रमण के भयावह हालात को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत रणनीतियों का नतीजा है कि आज देश में स्थिति इतनी खतरनाक हो गयी है। साथ ही उन्होंने सरकार से सभी को कोरोना टीका लगाए जाने पर जोर देते हुए टीके के लिए आयुसीमा 25 साल किए जाने की मांग की । कोविड-19 समस्या को लेकर शनिवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि 45 साल की उम्रसीमा तय करना आज के समय में सही नहीं है। अस्थमा, मधुमेह एवं अन्य गंभीर बीमारियों से युवा भी परेशान हैं। इसलिए आवश्यक है कि उम्रसीमा को घटाकर 25 साल किया जाए। इसके अलावा उन्होंने सरकार से आवश्यक चिकित्सा उपकरणों व दवाओं को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर रखे जाने की भी मांग की। वहीं, कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कर्फ्यू अथवा लॉकडाउन जैसी व्यवस्था के बीच गरीब परिवारों तक आर्थिक मदद पहुंचाए जाने की बात पर भी जोर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने अस्पतालों में वेंटिलेटर, बेड, ऑक्सीजन तथा वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर भी लिया। उन्होंने कहा कि जब देश के कई कोने से इस प्रकार की कमियों अथवा अव्यवस्था की बात उठ रही है तो फिर केंद्र चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या सिर्फ नारों और भाषणों में ही भाजपा को जनता के हित की बात याद आती है। जरूरी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्री लोगों की जरूरत का ध्यान रखते हुए त्वरित फैसले ले और जरूरतमंदों को मदद पहुंचाए। इस दौरान सोनिया गांधी ने कोरोना से जंग में अपना सर्वस्व झोंकने वाले स्वास्थ्य एवं सुरक्षा कर्मी जैसे कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया। उन्होंने कहा कि इन योद्धाओं की वजह से ही आज इस विकट परिस्थिति में भी देश मजबूती से खड़ा है। वहीं, संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति भी उन्होंने संवेदना प्रकट की। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in