uttarakhand-tirath-singh-rawat-sworn-in-as-chief-minister
uttarakhand-tirath-singh-rawat-sworn-in-as-chief-minister

उत्तराखंडः तीरथ सिंह रावत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

मुकुंद देहरादून, 10 मार्च (हि.स.)। तीरथ सिंह रावत ने बुधवार शाम चार बजे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वह प्रदेश के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठक में आज सुबह उन्हें विधानमंडल दल का नेता चुना गया था। जनपद पौड़ी से तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के पांचवें मुख्यमंत्री बने हैं। तीरथ सिंह पौड़ी गढ़वाल के असवालस्यूं के सीरों गांव के रहने वाले हैं। उनके गांव में जश्न का माहौल है। लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीरथ सिंह रावत के साथ संगठन और प्रशासन का लम्बा अनुभव है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in