uttarakhand-tirath-singh-rawat-is-the-new-chief-minister-of-the-state-sworn-in-today
uttarakhand-tirath-singh-rawat-is-the-new-chief-minister-of-the-state-sworn-in-today

उत्तराखंडः तीरथ सिंह रावत राज्य के नये मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण आज

राजेश देहरादून, 10 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक बैठक दल की बैठक में आज उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर तीरथ सिंह रावत के नाम का चयन हुआ है। कुछ ही देर में राज्य भवन पार्टी के 10 नेताओं का दल मिलने जायेगा। आज चार बजे शपथ ग्रहण ग्रहण आयोजित होगा। इस मौके पर तीरथ ने कहा कि विश्वास पर खरा उतरूंगा। बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधायक दल की बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया। इस मौके पर केंद्रीय पर्येवक्षक रमन सिंह ने कहा कि देवतुल्य राज्य के विधायक और पार्टी कार्यकर्ता के अनुशासित कार्यकर्ता प्रेरणादायी है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कभी कल्पना भी नहीं किया। एक के बाद बड़ी जिम्मेदारी मिलती रही। आम कार्यकर्ता हूं। आरएसएस से जुड़ा रहा। निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद से जहां नैनीताल सांसद अजय भट्ट, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखंड के राज्यमंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का नाम चर्चाओं में बना रहा कहीं-कहीं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम भी तैरता रहा लेकिन आशीर्वाद तीरथ सिंह रावत को मिल गया। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in