uttarakhand-record-4807-new-corona-cases-34-died
uttarakhand-record-4807-new-corona-cases-34-died

उत्तराखंड: रिकॉर्ड 4807 कोरोना के नए केस, 34 की मृत्यु

-राज्य में 24 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले, 894 मरीज डिस्चार्ज -591 बूथों पर 43,216 लोगों को लगा कोरोना का टीका,रिकवरी दर में कमी - समूचे प्रदेश में 106 जोखिम क्षेत्र देहरादून, 21 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 4807 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कुल 34 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में 24 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। 894 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। अभी तक कुल एक लाख 34 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी दर 78 फीसद है। यानी आज दो प्रतिशत के आसपास गिरावट आई है। राज्य में कोविड से बचाव के लिए 591 बूथों पर 43,216 लोगों को टीका लगाया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 14,19113 लोगों को पहली डोज और दूसरी डोज के 28,6083 टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक अलग-अलग सरकारी और निजी लैब से कुल 31,850 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि राज्य में साल के सबसे अधिक 4807 रिकॉर्ड कोरोना के मरीज एक दिन में मिले हैं। सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 1876 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं हरिद्वार जिले में 786 नैनीताल में 818, ऊधमसिंह नगर में 602, पौड़ी में 217, टिहरी में 185, रुद्रप्रयाग में 52, पिथौरागढ़ में 18, उत्तरकाशी में 75, अल्मोड़ा में 99, चमोली में 61, बागेश्वर में,8 और चंपावत में 10 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कुल 34 कोरोना संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हुई है। अभी तक कुल 1953 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में मृत्यु दर 1.46 फीसदी है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 24,893 पहुंच गई है। आज कुल 894 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की औसत दर 3.91 प्रतिशत दर्ज की गई। राज्य से 2639 मरीज स्वस्थ होकर बाहर जा चुके हैं। बुधवार को 36897 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। राज्य में अब तक 13,4012 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 10,4527 स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। राज्य में मंगलवार को 80.21 फीसद रिकवरी दर रहा जबकि बुधवार को 78 प्रतिशत पर आ गई। कंटेनमेंट जोन की संख्या 106 पहुंची देहरादून सहित प्रदेश के आठ जिलों में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 106 पहुंच गई है। मंगलवार को 15 नए कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं। देहरादून जिले में कुल 47 जोखिम क्षेत्र हैं। देहरादून में 40, विकासनगर में 5, ऋषिकेश और डोईवाला में एक-एक जोखिम क्षेत्र हैं। हरिद्वार जिले में कुल नौ जोखिम क्षेत्र हैं। इनमें रुड़की में सात और लक्सर में दो हैं। नैनीताल जिले में कुल 30 और पौड़ी में चार, उत्तरकाशी में नौ ,उधम सिंह नगर में एक और चंपावत में पांच, चमोली में एक जोखिम क्षेत्र हैं। प्रदेश भर 43,216 लोगों का टीकाकरण प्रदेश भर के 591 बूथों पर कुल 43,216 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 45-60 साल के आयु के 41,1313 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं 900 हेल्थ और 1003 फ्रंट लाइन वर्कर ने टीका लगवाया। देहरादून के 115 टीका केन्द्रों पर 45 से 60 साल के आयु वर्ग के 8897 लोगों, 428 हेल्थ तथा 120 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगा। प्रदेश में कुल 14,19113 व्यक्तियों को पहली डोज और 28,6083 व्यक्तियों को दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/ मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in