uttarakhand-bjp-wooing-bengalis-in-community-dominated-assembly-seats
uttarakhand-bjp-wooing-bengalis-in-community-dominated-assembly-seats

उत्तराखंड : समुदाय बहुल विधानसभा सीटों पर बंगालियों को लुभा रही भाजपा

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बंगाली समुदाय की अहमियत को समझते हुए भाजपा उन्हें रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बंगाली समुदाय के साथ बातचीत की। 1971 में पूर्वी पाकिस्तान का अस्तित्व खत्म होने और बांग्लादेश के गठन के बाद राज्य में आए इस समुदाय का 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा में आधा दर्जन से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभाव है। वे उधम सिंह नगर और राज्य के आस-पास के इलाकों में चले गए थे और समुदाय सितारगंज, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, खटीमा और कुछ अन्य विधानसभा क्षेत्रों में प्रभावशाली भूमिका निभाता है। उत्तराखंड के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि बंगाली समुदाय का सात से नौ विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव है और यह इन सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा, इन विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल का चुनावी भाग्य बंगालियों द्वारा तय किया जाता है। कोई भी पार्टी उनकी उपेक्षा नहीं कर सकती। हम अगले साल के विधानसभा चुनावों के बाद लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के लिए उनका समर्थन जीतने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा कि राज्य में आगामी चुनावों में मिशन 60 प्लस हासिल करने के लिए, भाजपा को उत्तराखंड में व्यापक जीत के साथ-साथ इन सभी सीटों पर जीत हासिल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, वर्तमान में ज्यादातर सीटें भाजपा के पास हैं और मिशन 60 प्लस को हासिल करने के लिए हमें इन विधानसभा क्षेत्रों को बनाए रखने की जरूरत है और यह केवल बंगाली समुदाय का समर्थन जीतकर ही संभव होगा। राज्य में बंगाली समुदाय को लुभाने के अपने प्रयासों में, भाजपा सरकार ने उनके जाति प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तान लिखने से छूट दी है। नड्डा ने समुदाय के साथ बातचीत के दौरान भाजपा सरकार के इस फैसले की घोषणा की। उत्तराखंड भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, उनका सम्मान सुनिश्चित करने और उन्हें देश के अन्य नागरिकों के समान व्यवहार के लिए, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उनके जाति प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तान का उल्लेख करने की प्रथा को हटा दिया है। अब वे देश के किसी भी अन्य नागरिक की तरह ही हैं। भसीन ने कहा कि भाजपा सरकार बंगालियों सहित सभी समुदायों के बारे में चिंतित है। उन्होंने कहा कि बंगाली समुदाय को पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के हाथों अत्याचारों का सामना करना पड़ रहा है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। भसीन ने आगे कहा, एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने राज्य में बंगाली समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के बारे में कुछ नहीं कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार ने उनके जाति प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तान को हटाकर उन्हें सम्मान दिया है। 16 नवंबर को समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए, नड्डा ने उन्हें आश्वासन दिया था कि भाजपा सरकार बंगाली समुदाय के लोगों की सभी मांगों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, पश्चिम बंगाल ने देश को दिशा दी, देश को राह दिखाई, लेकिन आज पश्चिम बंगाल बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। भ्रष्टाचार, अपराध, अराजकता, राजनीतिक हत्याओं और शासन की कमी ने पश्चिम बंगाल की आत्मा को बुरी तरह आहत किया है। आज पश्चिम बंगाल में रक्तपात जारी है और निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। नड्डा ने कहा, पश्चिम बंगाल में भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से राजनीतिक लड़ाई लड़ रही है और हम पश्चिम बंगाल के लोगों के अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए भी लड़ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा और भाजपा निश्चित रूप से राज्य में सरकार बनाएगी। पश्चिम बंगाल की स्थिति और राज्य की प्रगति तथा विकास केवल भाजपा ही सुनिश्चित कर सकती है। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in