uttarakhand-122-samples-corona-report-positive-in-24-hours-212-patients-discharged
uttarakhand-122-samples-corona-report-positive-in-24-hours-212-patients-discharged

उत्तराखंडः 24 घंटे में 122 सैम्पल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 212 मरीजों को मिली छुट्टी

- राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 95,586, एक्टिव केस घटकर 1,701 हुए - राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 95.14 प्रतिशत हुई देहरादून, 23 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड मे पिछले 24 घंटे के दौरान 122 सैम्पल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई और 212 मरीज स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। हालांकि कई महीने बाद यह पहला मौका है, जब 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में कोरोना मरीजों का स्वस्थ होने का औसत बढ़कर 95.14 प्रतिशत हो गया है, यानी अब तक कुल 90,942 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम ने शनिवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि आज राज्य के अल्मोड़ा जिले में 3, चंपावत में 2, देहरादून में 66, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 21, पौड़ी में 4, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 4 और ऊधम सिंह नगर में 9 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 95,586 हो गई। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 1,629 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1,314 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं। इस बीच राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 212 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इनमें बागेश्वर जिले के 1, चमोली के 4, चंपावत के 32, देहरादून के 65, हरिद्वार के 26, नैनीताल के 27, पिथौरागढ़ के 10, टिहरी के 6, ऊधम सिंह नगर के 34 और उत्तरकाशी के 7 मरीज हैं। राज्य में फिलहाल 1,701 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 136, बागेश्वर में 128, चमोली में 82, चंपावत में 25, देहरादून में 424, हरिद्वार में 229, नैनीताल में 305, पौड़ी में 59, पिथौरागढ़ में 74, रुद्रप्रयाग में 37, टिहरी में 85, ऊधम सिंह नगर में 100 और उत्तरकाशी में 67 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में आज 13,867 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 12,103 सैम्पल आज जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अबतक कुल 19,61,490 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 12,365 सैम्पल जांच प्रक्रिया में हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in