उप्र में चौबीस घंटों में कोरोना के सर्वाधिक 2,712 नए मामले, कुल जांच का आंकड़ा 17 लाख के पार
उप्र में चौबीस घंटों में कोरोना के सर्वाधिक 2,712 नए मामले, कुल जांच का आंकड़ा 17 लाख के पार

उप्र में चौबीस घंटों में कोरोना के सर्वाधिक 2,712 नए मामले, कुल जांच का आंकड़ा 17 लाख के पार

-प्रदेश में 21,711 सक्रिय मामले, अब तक 37,712 मरीज इलाज से हुये ठीक लखनऊ, 24 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में बीते चौबीस घंटे में एक बार फिर नए मामलों का रिकार्ड टूटा और अब तक के सर्वाधिक 2,712 मामले सामने आए। इससे पहले सरकार की ओर से गुरुवार को यह संख्या 2,529 और बुधवार को 2,308 बताई गई थी। इस तरह महज तीन दिनों में ही संक्रमण के 7,549 नए मामले सामने आ चुके हैं। अब तक संक्रमण से कुल 1,348 लोगों की हो चुकी है मौत राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 21,711 हो गई है। अब तक 37,712 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। वहीं पूरे प्रदेश में अब तक इस वायरस से कुल 1,348 लोगों की मौत हो चुकी है। 21,714 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती राज्य में इस समय 21,714 लोगआइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 4,419 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा गया है जो कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे हैं। इनकी कोरोना जांच करायी जा रही है। संक्रमित होने पर इन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। अब तक 17,05,348 कोरोना नमूनों की हो चुकी है जांच उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को 50,697 नमूनों की जांच की गई। इनमें आरटीपीसीआर, एंटीजन टेस्ट और ट्रूनैट जांच शामिल है। इसके साथ ही राज्य में अब कुल कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 17 लाख के पार पहुंच गया है। अब तक राज्य में कुल 17,05,348 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। एक महीने में हुए 11 लाख से अधिक टेस्ट उन्होंने बताया कि कोरोना जांच की शुरुआत के चार महीनों में 24 जून तक 06 लाख (6,03,390) जांच हुई थी। वहीं 24 जून से आज 24 जुलाई तक मात्र एक महीने में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। इससे पता चलता है कि राज्य में कितनी तेजी से कोरोना जांच की जा रही है। इसमें निरंतर वृद्धि जारी है। 3,147 पूल के जरिए 17,075 नमूनों की हुई जांच उन्होंने बताया कि गुरुवार को 3,147 पूल के जरिए 17,075 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,879 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिनमें 481 पूल पॉजिटिव आए। वहीं 268 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिनमें 30 पूल पॉजिटिव आए। इससे पहले बुधवार को 3,001 पूल के जरिए 16,210 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,760 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिनमें 566 पूल पॉजिटिव आए। वहीं 241 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिनमें 29 पूल पॉजिटिव आए। 6.77 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक कुल 33,995 क्षेत्रों में 1,84,302 टीमों ने 1,33,06,810 घरों के 6,77,18,224 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया है। वहीं राज्य में अब तक 56,164 कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जा चुकी है। इनके माध्यम से 69,633 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in