उत्तरप्रदेश सहित नौ राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले, केन्द्रीय सचिव बोले ज्यादा से ज्यादा हो टेस्टिंग
उत्तरप्रदेश सहित नौ राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले, केन्द्रीय सचिव बोले ज्यादा से ज्यादा हो टेस्टिंग

उत्तरप्रदेश सहित नौ राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले, केन्द्रीय सचिव बोले ज्यादा से ज्यादा हो टेस्टिंग

उत्तरप्रदेश सहित नौ राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले, कैबिनेट सचिव बोले ज्यादा से ज्यादा हो टेस्टिंग - नौ राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक नई दिल्ली, 24 जुलाई(हि.स.)। देश में दूसरे दिन लगातार कोरोना के नए मामले आने की रफ्तार 45 हजार के पार पहुंच गई है। इस बात से चिंतित शुक्रवार की शाम को कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने उत्तरप्रदेश, तेलंगाना सहित नौ राज्यों के सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इन राज्यों में बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, तेलंगाना, कर्नाटक और उत्तरप्रदेश शामिल है। इन सभी राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव से कोरोना की स्थिति की जानकारी ली और हालात की समीक्षा की। राजीव गाबा ने इन सभी राज्यों के सचिव से कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने की दिशा में तेजी से कदम उठाने के निर्देश दिए। इन राज्यों में टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाने के आदेश जारी किए। केन्द्रीय सचिव ने इन राज्यों में कोरोना को रोकने के लिए जांच, निगरानी और उपचार के फॉर्मूले पर तेजी से काम करने को कहा। खासकर कंटेनमेंट जोन बना कर इन स्थानों पर तेजी से जांच करने को कहा। राजीव गाबा ने सभी राज्यों को अपनी स्वास्थ्य सेवाओ को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in