us-vaccine-ban-on-raw-material-exports-serum-institute
us-vaccine-ban-on-raw-material-exports-serum-institute

अमेरिका वैक्सीन कच्चे माल के निर्यात पर रोक हटाए : सीरम इंस्टीट्यूट

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि. स.)। कोरोना वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की पुणे स्थित प्रमुख कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओक अदर पूनावाला ने अमेरिका के राष्ट्रीय जो बाइडेन से अनुरोध किया है कि वह वैक्सीन बनाने के काम आने वाले कच्चे माल के निर्यात पर लगाया गया प्रतिबंध समाप्त करें। पूनावाला ने एक ट्वीट के माध्यम से शुक्रवार को कहा कि अमेरिका से कच्चा माल उपलब्ध होने की सूरत में वैक्सीन उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। कच्चे माल की मांग के बारे में अमेरिकी प्रशासन के पास आवश्यक ब्यौरा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यदि हम कोविड-19 वायरस से वास्तव में लड़ना चाहते हैं तो अमेरिका के बाहर स्थिति दवा उद्योग को अमेरिका से कच्चे माल की बिना बाधा के आपूर्ति आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि 12 मार्च को हिन्द-प्रशांत के चतुर्गुट (क्वाड) शिखर सम्मेलन में भी भारत की ओर से कच्चे माल की आपूर्ति का मुद्दा उठाया गया था। शिखर सम्मेलन में यह तय किया गया था कि भारत में एक अरब वैक्सीन बनाने के लिए क्वाड के अन्य देश अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया मदद करेंगे। इस फैसले के बावजूद अमेरिका ने वैक्सीन निर्माण के काम आने वाले कच्चे माल पर लगी रोक नहीं हटाई है। भारत में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक को-वैक्सीन का बड़े स्तर पर उत्पादन कर रहा है। एक अन्य फार्मेसी कंपनी डॉ. रेड्डी इंस्टीट्यूट ने रूस की वैक्सीन स्पूतनीक-वी का निर्माण करने का अनुरोध किया है। हिन्दुस्थान समाचार /अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in