अमेरिका ने चीन के मोबाइल ऐप पर भारत में लगे प्रतिबंध का किया स्वागत

अमेरिका ने चीन के मोबाइल ऐप पर भारत में लगे प्रतिबंध का किया स्वागत
अमेरिका ने चीन के मोबाइल ऐप पर भारत में लगे प्रतिबंध का किया स्वागत

नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भारत सरकार द्वारा चीनी मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का स्वागत किया है। माइक पॉम्पियो ने बुधवार को मीडिया से कहा कि भारत के इस फैसले से उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन के मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में भारत द्वारा उठाये रवैए का स्वागत करता है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में भी चीन के मोबाइल एप्लीकेशन पर रोक लगाने की मांग उठ रही है। वहीं अमेरिका ने मंगलवार को आधुनिक तकनीक 5जी से जुड़ी हुवावे और जेडटीई कॉरपोरेशन को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in