update-toolkit-case-delhi-police-interrogate-three-accused-face-to-face
update-toolkit-case-delhi-police-interrogate-three-accused-face-to-face

(अपडेट) टूलकिट मामला: दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपितों को आमने-सामने बैठाकर की पूछताछ

नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.)। टूलकिट मामले में मंगलवार सुबह पूछताछ के लिए शांतनु और निकिता साइबर सेल के द्वारका स्थित दफ्तर पहुंचे। यहां तीन घंटे से ज्यादा समय तक दिशा के सामने बैठाकर दोनों से पूछताछ की गई। इसके बाद दिशा को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश किया लेकिन जहां से दिशा को जमानत मिल गई। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 4 फरवरी को टूलकिट मामले में देशद्रोह की एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में जहां बेंगलुरु से दिशा रवि को गिरफ्तार किया गया तो वहीं मुम्बई निवासी निकिता के घर पर छापा मारा गया। इसके बाद निकिता और शांतनु ने मुम्बई हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली थी। वहीं दिल्ली पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। कल भी हुई थी कई घंटे पूछताछ दिल्ली पुलिस ने सोमवार को निकिता और शांतनु से कई घंटे तक अपने साइबर सेल के दफ्तर में पूछताछ की थी। शाम के समय दिशा को भी रिमांड पर लेकर साइबर सेल पुलिस पहुंची लेकिन अंधेरा होने के चलते उन्हें निकिता को छोड़ना पड़ा। वहीं शांतनु से रात करीब 11 बजे तक पुलिस द्वारा पूछताछ की गई थी। इसके बाद उसे मंगलवार के लिए नोटिस दिया गया था। इसके साथ ही निकिता को भी मंगलवार का नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मंगलवार को तीनों को आमने-सामने बैठाकर हुई पूछताछ पुलिस पूछताछ में शामिल होने के लिए मंगलवार सुबह निकिता 10.15 बजे जबकि शांतनु 10.30 बजे साइबर सेल के दफ्तर पहुंचा। यहां पर कई घंटों तक दिशा के सामने बिठाकर उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद दोपहर को दिशा को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया। शाम होने पर निकिता को भी पुलिस टीम ने छोड़ दिया है, वहीं शांतनु से अभी भी पूछताछ चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in