update-surat-underground-parking-wall-collapsed-in-varachha-so-far-four-dead-bodies-two-injured
update-surat-underground-parking-wall-collapsed-in-varachha-so-far-four-dead-bodies-two-injured

(अपडेट) सूरत : वराछा में भूमिगत पार्किंग की दीवार गिरी, अब तक चार शव निकले, दो घायल

सूरत/अहमदाबाद, 23 मार्च (हि.स.)। सूरत के बड़ा वराछा इलाके में अब्रामा के पास सिलवासा पैराडाइज नामक एक नवनिर्मित इमारत की भूमिगत पार्किंग की खुदाई के दौरान सीमेन्ट की दीवार ढहने से करीब आठ मजदूर दब गये हैं। बचाव कार्य में लगी टीमों ने अबतक दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है, जबकि चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। मारे गए चारों लोग बिहार के रहने वाले हैं। बचाव कार्य जारी है। अभी और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बताया गया कि नवनिर्मित अपार्टमेंट के भूमिगत उत्खनन के दौरान सीमेंट की दीवार बनाने का काम चल रहा था। उसी समय सीमेंट की की दीवार ढह गई और आठ मजदूर 20 फीट नीचे फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही चार दमकल केंद्रों से दस से अधिक वाहन और बचाव दल के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान शुरू किया। बचाव कर्मियों ने दो लोगों को मलबा के नीचे से निकाल लिया है। बचाव कर्मियों ने चार श्रमिकों के शव भी निकाले। मारे गए चारों श्रमिक बिहार के पूर्णिया जिले के सथियार गांव के हैं। इस साइट पर काम कर रहे श्रमिक महेश शाह ने बताया कि इस त्रासदी में उसने अपने बड़े भाई पिंटू को खो दिया है। उसने बताया कि अचानक दीवार ढहने से मेरे भाई सहित कई लोग नीचे दब गए। हमने चार महीने पहले ही यहां काम करना शुरू किया था। इस घटना में मारे गए लोगों में पिंटू, शंकर शर्मा, अजय शर्मा और प्रदीप यादव हैं। हादसे में दो श्रमिक घायल भी हैं। चार श्रमिकों की मौत की खबर पर सूरत शहर की मेयर हेमाली बोधावाला भी घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंचे। आम आदमी पार्टी के नेता ने महापौर के उदासीन रवैये की आलोचना की। महापौर ने बताया कि पूरी घटना की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी गई है। बताया जा रहा है कि बिल्डर की लापरवाही से हादसा हुआ है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in