update-prime-minister-modi-gave-a-message-to-the-country-by-getting-the-swadeshi-co-vaccine-vaccine
update-prime-minister-modi-gave-a-message-to-the-country-by-getting-the-swadeshi-co-vaccine-vaccine

(अपडेट) प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी को-वैक्सीन का टीका लगवाकर देश को दिया संदेश

-कहा, सभी लोग मिलकर देश को कोरोना मुक्त बनाएं -प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स में सुबह-सुबह लगवाया टीका नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.) । कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार को शुरू कर दिया गया। दूसरे चरण के पहले दिन ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी टीका 'कोवैक्सीन' लगवाया। उन्होंने लोगों के मन के संशय को दूर करते हुए भारत बायोटेक की स्वदेशी कोरोना कोवैक्सीन लगवाई। वे सुबह-सुबह यहां स्थित एम्स अस्पताल पहुंचे और वैक्सीन की पहली खुराक ली। इस बारे में उन्होंने खुद ट्वीट करके जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एम्स में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए कम समय लिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं वे आगे आएं और अपना टीकाकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाना है। पुडुचेरी की रहने वाली नर्स पी. निवेदा ने लगाया टीका प्रधानमंत्री को टीका लगाने वाली नर्स पी निवेदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सर को टीका लगाना गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि उन्हें भारत बायोटेक के कोवैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। दूसरी खुराक 28 दिनों में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद प्रधानमंत्री ने उनसे कहा वैक्सीन लगा भी दी, पता ही नहीं चला। प्रधानमंत्री मोदी को वैक्सीन लगाने वाली निवेदा ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि वे पुडुचेरी से हैं और एम्स में तीन साल से काम कर रही हैं। आज सुबह पता चला कि कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने प्रधानमंत्री सर आ रहे हैं। बतादें कि आज से यानि सोमवार से कोरोना का टीका देने का काम 60 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए शुरू कर दिया गया है। सभी सरकारी अस्पतालों में यह टीका निशुल्क दिया जा रहा है। वहीं, विशेष बीमारियों से ग्रसित 45-59 उम्र के बीच के लोग भी टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए लोग कोविन एप पर पंजीकरण करवा सकते हैं। हालांकि आने वाले दिनों में लोग बिना पंजीकरण के भी टीका लगवा सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in