update-darbhanga-parcel-blast-in-bihar-linked-to-jammu-and-kashmir
update-darbhanga-parcel-blast-in-bihar-linked-to-jammu-and-kashmir

(अपडेट) बिहार में दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के तार जम्मू कश्मीर से जुड़े

पटना/दरभंगा, 22 जून (हि.स.)। बिहार के दरभंगा स्टेशन पर गत 17 जून को हुए पार्सल ब्लास्ट मामले में पांच दिन बाद विस्फोट का दायरा लगातार बड़ा होता जा रहा है। बिहार में हुए इस ब्लास्ट का कनेक्शन तेलंगाना, बिहार और उत्तर प्रदेश के रास्ते जम्मू-कश्मीर तक जा पहुंचा है। जो एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है। जम्मू की जेल में बिहार के ही छपरा के मढ़ौरा का रहने वाला मो. जावेद बंद है। इसके ऊपर आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप है। दरभंगा ब्लास्ट में रेल पुलिस के सामने जिस मो. सूफियान का नाम सामने आया,उसकी तलाश चल रही है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक मो. सूफियान जम्मू के जेल में बंद मो. जावेद का ही साथी है। आपस में इन दोनों का पुराना कनेक्शन है। संभावना है कि जल्द बिहार आतंक निरोधी दस्ता (एटीएस)की टीम जम्मू जा सकती है और वहां जेल में बंद जावेद से इस मामले पर पूछताछ कर सकती है। दरभंगा ब्लास्ट का कनेक्शन किसी आतंकी संगठन से है या नहीं? इस पर बिहार पुलिस मुख्यालय आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है। दोनों जगहों पर संदिग्धों से हुई पूछताछ बिहार रेल पुलिस की दो टीमें इस वक्त राज्य के बाहर जांच कर रही है। एक डीएसपी की अगुवाई में पहली टीम तेलंगाना के सिकंदराबाद में मौजूद हैं, जो अब तक चार संदिग्धों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। वहां के पार्सल क्लर्क का भी सोमवार को बयान दर्ज किया गया था।स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और पार्सल क्लर्क से मिली जानकारी के आधार पर संदिग्धों का स्केच भी जारी किया जा चुका है। तेलंगाना पुलिस और वहां की एटीएस बिहार रेल पुलिस की भरपूर मदद कर रही है। दोनों ही राज्यों की पुलिस टीम मिलकर दरभंगा ब्लास्ट के पीछे छिपे असली चेहरे तक पहुंचने में जुटी है। इसी तरह रेल पुलिस की दूसरी टीम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में है। वहां भी अब तक शक के आधार पर एक संदिग्ध से पूछताछ हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 07007 के कोच संख्या 07829 से पार्सल पहुंचा था। 17 जून को दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर दोपहर 3.25 बजे अनलोड के दौरान उसमें ब्लास्ट हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in