
नगांव (असम), 13 मई (हि.स.)। नगांव जिलांतर्गत बढ़मपुर के बामुनी पहाड़ के अंदरुनी इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 22 जंगली हाथियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लकड़ी और घास काटने जंगल में गए कुछ लोगों द्वारा सबसे पहले चार हाथियों को मृत अवस्था में देखे जाने के बाद घटना की खबर नगांव वन विभाग को दी गई। बेहद दुर्गम इलाका होने की वजह से वन विभाग की टीम मौके पहुंचकर सबसे पहले चार हाथियों को मृत अवस्था में बरामद किया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर बढ़मपुर के नवनिर्वाचित विधायक व भाजपा नेता जीतू गोस्वामी पहुंचकर वन विभाग से जंगली हाथियों की मौत के बारे में जानकारी ली। इसके बाद जब और आगे खोजबीन की गई तो मरने वाले हाथियों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू गोस्वामी ने कहा कि काफी दुखद घटना है कि 22 जंगली हाथियों की एक बार में इस तरह दर्दनाक मौत हुई है। उन्होंने कहा कि संभवतः बुधवार की रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सभी जंगली हाथियों की मौत हुई होगी। काफी दुर्गम इलाका होने की वजह से गुरुवार को फिलहाल वन विभाग की टीम ने अपना अभियान रोक दिया है। शुक्रवार को पुनः वन विभाग अपना अभियान आरंभ करेगा। जिसके बाद सभी हाथियों का पोस्टमार्टम कर दफनाने की व्यवस्था की जाएगी। काफी दुर्गम इलाका होने की वजह से वन विभाग के लिए 22 हाथियों का पोस्टमार्टम करना और दफनाना एक बड़ी चुनौती होगी। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद