up-stf-raids-pfi-office-in-delhi-important-clues-found
up-stf-raids-pfi-office-in-delhi-important-clues-found

यूपी एसटीएफ का दिल्ली में पीएफआई कार्यालय पर छापा, मिले अहम सुराग

महेश कुमार मथुरा, 21 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने मथुरा जिला कारागार में बंद पीएफआई के पांच सदस्यों से गोपनीय पूछताछ के बाद रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी की है। इसके अलावा एसटीएफ प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के अन्य कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। हाथरस कांड को लेकर सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों अतीकुर्रहमान, आलम, सिद्दीकी और मसूद को पिछले साल 05 अक्टूबर को मांट टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक चारों सदस्यों के पास से जस्टिस फॉर हाथरस पंपलेट, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद की गई थी, जिसके जरिये यह लोग हाथरस में जाकर हिंसा फैलाना चाहते थे। इनसे जनपद के मांट टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किए गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों से एसटीएफ की पूछताछ में रऊफ शरीफ का नाम प्रकाश में आया था। आरोप है कि रऊफ विदेशों से फंडिंग कराता था। विगत दिनों एसटीएफ की टीम छात्र विंग संगठन के महासचिव रऊफ शरीफ को केरल की अरनाकुलम जेल से बी वारंट पर मथुरा लेकर आई थी। 15 फरवरी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अदालत ने 17 फरवरी को एसटीएफ की अपील पर उसे 23 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था। एसटीएफ टीम ने गोपनीय पूछताछ कर अदालत से सर्च वॉरेंट मिलने के बाद रविवार को एसटीएफ ने दिल्ली में पीएफआई के शाहीन बाग कार्यालय में छापे के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in