UP ATS reveals international cyber fraud, 14 arrested.
UP ATS reveals international cyber fraud, 14 arrested.

यूपी एटीएस ने अन्तरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड का किया खुलासा, 14 गिरफ्तार.

लखनऊ, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने रविवार को 14 आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए एक अन्तरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड का खुलासा करने का दावा किया है। ये लोग फर्जी आईडी से सिम कार्ड खरीदते और बैंक खाते खुलवाकर करोड़ों रुपये का लेनदेन कर रहे थे। सूत्रों की माने तो एटीएस ने मुरादाबाद, अमरोहा, संभल और दिल्ली में छापेमारी की है। यूपी से नौ और दिल्ली से पांच गिरफ्तारियां हुई हैं। आरोपितों के पास से तीन सौ से अधिक फर्जी सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। ये लोग इन्हीं फर्जी सिम से बैंक खाते खुलवाकर विदेशों से रुपये मंगवाते थे। अब एटीएस उन खातों को पता लगाने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, जहां से खातों का संचालन किया जा रहा था। सूत्रों की माने तो एटीएस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इन पैसों का इस्तेमाल कही देश के विरुद्ध तो नहीं किया जा रहा था। फिलहाल सभी बिन्दुओं पर एटीएस जांच कर रही है। मामले में दो विदेशियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हुआ है। हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in