UP ATS caught ex-soldier spying for Pakistan
UP ATS caught ex-soldier spying for Pakistan

यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले पूर्व सैनिक को पकड़ा

लखनऊ, 08 जनवरी (हि.स.)। यूपी एटीएस टीम ने शुक्रवार को जनपद हापुड़ में छापेमारी करके पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले भारतीय सेना के एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया है। सैनिक के पास से एटीएस को टेरर फंडिंग के भी साक्ष्य मिले हैं। हापुड़ के अलावा एटीएस ने गुजरात में छापा मारकर टेरर फंडिग के मामले में एक और युवक को पकड़ा है। कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि भारतीय सेना में तैनात रहे जवान सौरभ शर्मा को जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील स्थित गांव विहूनी से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ लखनऊ में केस भी दर्ज किया गया है। प्राथमिक पूछताछ में यह पता चला है कि पकड़ा गया अभियुक्त सौरभ शर्मा वर्ष 2013 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। इसके बाद उसने मेडिकल कारणों के चलते मई 2020 में सेना को छोड़ दिया था। इस दौरान उसके और उसकी पत्नी के बैंक एकाउंट में विदेश से काफी रकम आयी है। आईएसआई एजेंट ने भेजी थी रकम एटीएस की जांच में अभी तक प्रारम्भिक तौर पर यह पता चला है कि सौरभ शर्मा की पत्नी पूजा सिंह के एकाउंट में आईएसआई एजेंट ने रकम भेजी थी। एटीएस ने इस संबंध में तमाम साक्ष्य जुटाए हैं। एटीएस ने इससे पहले भी एक पूर्व फौजी को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। सौरभ शर्मा से पूछताछ के बाद कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं। गुजरात से पकड़ा गया अभियुक्त हापुड़ से पकड़े जाने के बाद यूपी एटीएस ने सेना के पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा को उसके सहयोगी अनस गितौली को गुजरात के गोधरा से गिरफ्तार किया है। सौरभ ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पैसों के लिए सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी और अन्य देशों को भेजता था। लखनऊ के एटीएस थाने में सौरभ शर्मा और अनस के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in