university-examinations-in-odisha-will-be-on-online-mode
university-examinations-in-odisha-will-be-on-online-mode

ओडिशा में विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं आनलाइन मोड पर होंगी

भुवनेश्वर ,18 जून (हि.स.) ओडिशा के समस्त विश्वविद्यालय व स्वयंशासित महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर (युजी व पीजी) की फाइनल सेमिस्टर की परीक्षाएं आनलाइन मोड पर होंगी। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री अरुण साहू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि ये परीक्षाएं जुलाई- अगस्त माह में होंगी। संबंधित विश्वविद्यालय और आटोनमस महाविद्यालयों को परीक्षा की तिथि निर्धारित करने के लिए कहा गया है। शिक्षा मंत्री के मुताबिक, आनलाइन परीक्षा कराने का निर्णय हाल ही में संपन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में प्राप्त सुझावों के आधार पर किया गया है। अन्य सेमिस्टर परीक्षाओं के आयोजन के संबध में आगे उपयुक्त निर्णय किया जाएगा । जिन परीक्षार्थियों के बैक पेपर होंगे, उनकी परीक्षा भी जुलाई – अगस्त में आयोजित होगी । एक प्रश्न के उत्तर में अरुण साहू ने बताया कि जिन छात्रों के पास इंटरनेट की व्यवस्था है, वे अपने घर पर परीक्षा दे सकते हैं। जिनके पास यह सुविधा नहीं है, वे पास के डिग्री कालेजों में परीक्षा में बैठ सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / समन्वय / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in