unique-initiative-to-make-patna-plastic-free-collect-bags-by-giving-old-clothes
unique-initiative-to-make-patna-plastic-free-collect-bags-by-giving-old-clothes

पटना को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अनोखी पहल : पुराने कपड़े देकर थैले लीजिए

पटना, 2 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना को स्वच्छ बनाने के लिए पटना नगर निगम ने एक अनोखी पहल की है। पटना नगर निगम पटना को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए निगम के सभी अंचलों पर अब लोगों को घर के बेकार पड़े कपड़े और अनुपयोगी प्लास्टिक तथा इससे बने सामानों के बदले कपड़ा का थैला देगी। पटना नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि तीन जुलाई से पटना नगर निगम प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान शुरू करेगी। इसके तहत लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अब घर के बेकार पड़े कपड़े और अनुपयोगी प्लास्टिक तथा इससे बने सामानों के बदले कपड़े का थैला ले सकेंगे। इसके लिए सभी अंचल कार्यालयों में रविवार को स्टॉल लगाए जाएंगे। लोगों को यह छूट होगी कि वे अपने पुराने कपड़े को या दान कर दें या उसके वजन के मूल्य के कैरी बैग (थैला) लें जाएं। बताया जा रहा है कि बेकार कपड़ों से पटना नगर निगम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से थैला तैयार कराया जाएगा। इसके लिए बजाब्ता बेकार प्लास्टिक के सामानों, कपडों के वजन के मुताबिक मूल्य तय कर दिए गए हैं। नगर निगम का मानना है कि इस अभियान के जरिए लोगों की भागीदारी होगी और वे भी प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। --आईएएनएस एमएनपी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in