union-minister-shekhawat39s-convoy-attacked-in-bhawanipur
union-minister-shekhawat39s-convoy-attacked-in-bhawanipur

भवानीपुर में केंद्रीय मंत्री शेखावत के काफिले पर हमला

जोधपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर हमला बोल दिया। काफिले में शामिल गाड़ियों में जमकर तोड़-फोड़ की और सामान लूटकर ले गए। पूरा घटनाक्रम भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के चेतला पुलिस थाने के सामने घटा, लेकिन कोलकाता पुलिस मूकदर्शक बनी तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को देखती रही। पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा की सुपर सेवन टीम के सदस्य स्टार प्रचारक केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कोलकाता के चेतला थाना क्षेत्र में हमला हुआ और वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई। घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार (आज) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भवानीपुर में जनसंपर्क कार्यक्रम है। भवानीपुर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधायक हैं, हालांकि इस बार इस सीट को छोडक़र वो नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं। गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों में भाजपा कार्यकर्ता जुटे थे। इसी बीच गुरुवार देर रात भाजपा कार्यकर्ता अनिमेश दास के घर पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला कर दिया। उनके परिवार को जान से मारने और बलात्कार की धमकी दी। जब घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए केंद्रीय मंत्री शेखावत चेतला पुलिस थाने पहुंचे तो तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने उनके काफिले की गाड़ियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। हमले में 3-4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। तृणमूल कांग्रेस के 500 से ज्यादा गुंडों ने पुलिस थाने को घेर लिया। एक-डेढ़ घंटे तक यह उपद्रव चलता रहा। भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं। पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय मंत्री शेखावत को वहां से बाहर निकाल कर गंतव्य तक पहुंचाया गया। लेकिन इससे पहले शेखावत ने अपने साथ आए सभी कार्यकर्ताओं को सुरक्षित बाहर निकाला और उसके बाद ही पुलिस थाने को छोड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in