union-home-minister-shah-will-return-to-assam-for-campaigning
union-home-minister-shah-will-return-to-assam-for-campaigning

केंद्रीय गृहमंत्री शाह चुनाव प्रचार के लिए फिर आएंगे असम

गुवाहाटी, 28 मार्च (हि.स.)। असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद राज्य में होने वाले दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का व्यापक अभियान तेज हो गया है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अपने और गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक के बाद एक चुनाव प्रचार में हिस्सा लेते हुए पार्टी और गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 31 मार्च को फिर से असम में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए आने वाले हैं। केंद्रीय गृहमंत्री उस दिन बिजनी में अजय कुमार राय के लिए प्रचार करेंगे। अमित शाह 31 मार्च की सुबह 11.30 बिजनी के उलुबाड़ी रिजर्व में अजय कुमार राय के लिए पार्टी की ओर से आयोजित चुनावी सभा में प्रचार करेंगे। वे दोपहर बाद 01.15 बजे हाजो विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार सुमन हरिप्रिया के लिए प्रचार करेंगे। वे हाजो स्थित शंकरदेव विद्या निकेतन स्कूल के खेल मैदान में सुमन के समर्थन में आयोजित पार्टी की जनसभा में शामिल होंगे। इसके बाद अमित शाह दोपहर तीन बजे के आसपास दिसपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार अतुल बोरा के लिए सोनपुर मिनी ग्राउंड में पार्टी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। असम में चुनाव प्रचार के बाद वे शाम को यहां से तमिलनाडु के लिए रवाना होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/आलोक/ अरविंद/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in